नोएडा।अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आई—70,सेक्टर-9, नोएडा स्थित अपने कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ मंडल के एडिशनल कमिश्नर बच्चू सिंह,समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा की गई। पूजा के पश्चात पंडित राम झलक पांडेय द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। तत्पश्चात हवन एवं भगवान श्रीराम की आरती की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के पश्चात आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल,अनंत वर्मा,मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग,बजरंगलाल गुप्ता, एस एम गुप्ता,पवन गोयल, संजय गुप्ता, रविकांत मिश्रा, अजीत चाहर,मनोज गोयल सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे। पूरा आयोजन भगवान श्रीराम की जय हो के नारों से गूंजता रहा। उपस्थितजन खुशी से झूम उठे और जमकर नृत्य किया।