spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाShri Drona Gaushala समिति रजि0 दनकौर ने 101वे वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव...

Shri Drona Gaushala समिति रजि0 दनकौर ने 101वे वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

Shri Drona Gaushala

Greater noida:- 101वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का शुभारंभ दनकौर कोतवाली प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ने पट्टी काटकर किया और केंद्रीय आगंतुक कोShri Drona Gaushala सलाहकार समूह की ओर से स्मृति चिन्ह और चोला देखकर सम्मानित किया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टी के अवसर पर Shri Drona Gaushalaसमिति रजि0 दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 भी सांय- 07ः00 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म तक श्री बांके बिहारी जी की भजन संध्या का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण कराया गया तथा रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्म की लीला एलईडी पर प्रसारित की गई। मन्दिर प्रांगण में हुयी भजन संध्या एवं एलईडी पर प्रसारित श्रीकृष्ण जन्म लीला का हजारों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाकर अपने जीवन का धन्य किया।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन दनकौर कोतवाली प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी ने फीता काट कर किया
श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन दनकौर कोतवाली प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी ने फीता काट कर किया

इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति रजि0 दनकौर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण सर्व राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक, संदीप जैन, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, पंकज गर्ग, संजय गोयल, मुकुल बंसल, के अलावा दनकौर की चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, सभासद दुष्यंत कुमार, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

Visit Our Social Media Pagehiss:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र