नोएडा: आज भारत विकास परिषद की नोएडा सखा की वार्षिक आम सभा सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर-12 में सम्पन्न हुई जिसने वर्ष 2024-25 की नयी कार्यकारिणी का चयन हुया।
अनिल कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, अभय अग्रवाल को सचिव अवाम अजय सरीन को कोषाध्यक्ष चुना गया। श्रीमती नैना गोयल को महिला संयोजिका के लिए मनोनीत किया गया। शाखा का चुनाव श्री कवित बंसल जी ने कराया। इस कार्यक्रम में श्री विपिन मालहान, प्रताप मेहता जी, विनय शर्मा जी, पंकज जिंदल जी, टी एन चोरेशिया जी, अतुल वर्मा जी, राजीव आज़मानी जी, टी एन गोविल जी, महएसएच गुप्ता जी, राजीव अग्रवाल जी, राकेश कत्याल जी केशव गंगाल जी अवाम मनोज गोयल जी उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री कुलदीप गुप्ता जी ने इस वर्ष के किए कार्यों का विवरण दिया और खाटू श्याम कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
ये भी पढ़ें:- गौतमबुद्ध नगर से सपा प्रत्याशी बने डॉ महेंद्र नागर