नोएडा। सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के संरक्षक व ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा को समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर
सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए की समस्त कार्यकारिणी की टीम व सेक्टर 22 के गणमान्य नागरिकों ने पंडित रवि शर्मा को बधाई दी और सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी सेक्टर वासियों ने पंडित रवि शर्मा पर विश्वास जताने व नई जिम्मेदारी देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का आभार जताया। सेक्टरवासियों का कहना है कि पंडित रवि शर्मा एक मिलनसार, कर्मठ और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। ये हमेशा देश, समाज हित व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं।