नोएडा। नोएडा में लागू धारा 10 के नोटिस के समाधान हेतु मंगलवार को समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव पंडित रवि शर्मा और महानगर अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सीईओ लोकेश एम से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों जैसे 12, 22, 11, 31, 71, 70, 34, 56, 55 आदि में जारी धारा 10 नोटिस को हटाने की मांग की।
सीईओ ने जल्द इस समस्या के निस्तारण करने की बात कही। प्रदेश सचिव पंडित रवि शर्मा ने कहा कि धारा 10 का नोटिस नोएडा वासियों के मूल अधिकारों का हनन है इसे जल्द हटाया जाना चाहिए इससे नोएडा प्राधिकरण को भी राजस्व का लाभ होगा। श्री शर्मा ने विभिन्न आर डब्ल्यू ए के शिकायत पत्र भी सीईओ के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमे सबने नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी अपनी-अपनी पीड़ा बताई और साथ ही विभिन्न सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन, पानी, लाइट, सड़क पर गड्ढों आदि की समस्या बताई। इसके साथ ही किसानों की आबादी “जहाँ है जैसी है के आधार पर छोड़ने, 5 प्रतिशत के भूखंडों पर व्यावसायिक कार्य करने की अनुमति,1997 से आजतक 64.7 प्रतिशत मुआवजा जैसे मुद्दों आदि को भी उनके सामने रखा।
सीईओ ने मौके पर ही क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो समस्या के लिए डीजीएम आर पी सिंह को फोन पर आदेश भी दिए और बाकी समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वाशन दिया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बब्लू चौहान, सालनी खारी, देवेंद्र अवाना, ओमपाल राणा, राणा मुखर्जी, शादाब खान, भानु प्रताप सिंह, नेहा पांडेय, सौरभ चौहान, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।