spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडास्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान शुरू

स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान शुरू

नोएडा। बच्चों को टिटनेस –डिप्थीरिया (टीडी) और डिप्थीरिया (गलघोटू)-परट्यूसिस (काली खांसी), टिटनेस (डीपीटी) से बचाव के लिए जनपद के सरकारी व निजी क्षेत्र के विद्यालयों में बृहस्पतिवार को विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने विकास खंड बिसरख के बादामी देवी इंटर कालेज में किया। इस अवसर पर बच्चों का टीकाकरण किया गया। अभियान में समस्त स्कूलों में पाँच वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। यह अभियान 10 नवम्बर तक चलेगा। अमित चौधरी ने जिले समस्त विद्य़ालयों से अपील की है कि सभी अपना सहयोग करते हुए अभियान को सफल बनाएं।

इस अवसर पर उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद कुरैशी, सर्विलांस मेडिकल अफसर डा. तनवीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सचिन्द्र कुमार मिश्रा ने अभियान को सफल बनाने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण में शिक्षा विभाग से सहयोग करने की अपील की। डा. उबैद कुरैशी ने कहा यह टीका सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया- डिप्थीरिया की रोकथाम व बचाव के लिए स्कूल जाने वाले बच्चों को डीपीटी व टीडी का टीका लगाने का विशेष अभियान शुरू हुआ है, जो जनपद के समस्त सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों में 10 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा – पूर्ण टीकाकरण से ही बच्चे डिप्थीरिया से प्रतिरक्षित हो सकेंगे। स्कूल आधारित यह विशेष टीकाकरण अभियान बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर समस्त राजकीय एवं निजी स्कूलों में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कक्षा एक में अध्ययनरत पाँच वर्ष तक के बच्चों को डीपीटी सेकेंड बूस्टर डोज, कक्षा पाँच में अध्ययनरत 10 वर्ष तक के बच्चों को टीडी प्रथम डोज़, कक्षा 10 में अध्ययनरत 16 वर्ष तक के बच्चों को टीडी बूस्टर डोज़ से आच्छादित किया जा रहा है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण दिवसों (बुधवार व शनिवार) में स्कूल न जाने वाले एवं अन्य डीपीटी सेकेंड बूस्टर, टीडी प्रथम एवं टीडी बूस्टर डोज़ वैक्सीन से छूटे हुये सभी बच्चों को ड्यू टीके से आच्छादित किया जायेगा।

बच्चों को डिप्थीरिया व टीडी का टीका जरूर लगवाएं

इस अवसर पर डा. सचिन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा – डिप्थीरिया छोटे बच्चों का एक संक्रामक रोग है। यह अक्सर दो वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की आयु में अधिक होता है। यह बीमारी कॉरीनेबैक्टेरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख के चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम, एचईओ सुनीता यादव, एएनएम दीपमाला, एआरओ एसआर राना, बीपीएम सत्यार्थ प्रकाश राय, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि आशीष सक्सेना, ब्लाक प्रतिनिधि सइदुल, नाइट एंजल नर्सिंग कालेज की प्रवक्ता ज्योत्सना उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र