spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाSafe City Project के तहत Noida के 600 लोकेशन पर लगेंगे 2500...

Safe City Project के तहत Noida के 600 लोकेशन पर लगेंगे 2500 कैमरे

Safe City Project 212 करोड़ रुपये की लागत से 600 जगहों पर 2500 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

Noida: Safe City Project के तहत Noida के हर इलाके और कोने पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. करीब 212 करोड़ रुपये की लागत से 600 जगहों पर 2500 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और कोई भी बदमाश इन कमरों को देखने से बचना नहीं चाहेगा. पुलिस का दावा है कि अब तक नोएडा में कई जगहों पर लगाए गए कैमरों की मदद से करीब 700 मामले निपटाए जा चुके हैं. .

Noida के 600 लोकेशन पर लगेंगे 2500 camera
Noida के 600 लोकेशन पर लगेंगे 2500 camera

जब नोएडा के चप्पे चप्पे पर CCTV कैमरा होगा तो फिर कोई भीअपराधी अपराध करने के बाद बच नहीं पाएगा और अपराधियों के मन में सीसीटीवी का भी खौफरहेगा।आगामी छह महीने में नोएडा के बाजार, अस्पताल, पार्क और मेट्रो स्टेशन, मॉल्स सब कुछ नोएडापुलिस के सर्विलांस पर होगा। Safe City Project के तहत यहां 2500 CCTV कैमरे लगाने का काम जुलाईमें शुरू होगा। ये कैमरे 600 लोकेशन पर लगाए जाएंगे। इसका कंट्रोल रूम अलग से बनाया जाएगा,जिसकी कमांड पुलिस के पास होगी।

                                                      Safe City Project                          

आईएसटीएमएस योजना के तहत Noida में 1046 कैमरे लगाए गए हैं। इनकी जिम्मेदारी ट्रैफिक और पुलिस के लिए निगरानी करना है. आईएसटीएमएस और Safe City Project दो अलग-अलग उद्यम हैं फिर भी एक साथ चलेंगे। दोनों योजनाओं से जुड़े लोग वास्तव में एक-दूसरे के CCTVकैमरों की रिकॉर्डिंग आसानी से देखना चाहेंगे। वे संपर्क करेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा गलत काम पर लगाम लगाने में होगा.

Safe City Project
Safe City Project

प्रमुख स्थानों की 24 घंटे सर्विलांस हो सकेगी।Noida में CM YOGI ने आईएसटीएमस योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत पूरेशहर में तीन प्रकार की कैमरे जिसमें एएनपीआर, सर्विलांस, आरएलवीडी कैमरे लगे थे। इनके जरिएनोएडा पुलिस ने अब तक 700 केस सॉल्व किए हैं। ये केस चेन स्नेचिंग, लूटपाट, रोड रेज से लेकरमर्डर तक के हैं, जिसमें इन कैमरों की मदद ली गई और पुलिस को सफलता मिली।

सेफ सिटी प्रोजेक्ट आने से पुलिस की इंटेलिजेंस और बढ़ जाएगी। Safe City Project को पूरा करनेमें करीब 212 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये पैसा Noida Authority खर्च करेगा। एक सप्ताह में ईटेंडर प्रक्रिया की जाएगी। चुनी जाने वाली कंपनी का काम CCTV कैमरों को इंस्टॉल करना,ऑप्टिकल फाइबर लाइन डालना, उसकी मॉनिटरिंग की ट्रेनिंग देना होगा।

 

इस काम को 6 से 9महीने में पूरा किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये योजना 2025 तक पूरी होगी।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also :-नोएडा के 600 लोकेशन पर लगेंगे 2500 कैमरे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र