pollution
Noida. बढ़ते वायु pollution को रोकने के लिए एरिया 34 स्थित बी-3 अरावली कोंडो RWA ने अपने कर्मचारियों से पेड़ों पर छिड़काव कराया।
RWA अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है। जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सरकार भी इसके प्रति गंभीर हुई है। लेकिन हम निवासियों का भी इस गंभीर स्थिति में कुछ ज़िम्मेदारी बनती है इसलिए मंगलवार को सुबह RWA कर्मचारियों से सोसायटी में पेड़ों पर पानी का छिड़काव करवाया। छिड़काव से पेड़ों पर जमी धूल साफ हो गई। वायु pollution रहने तक सप्ताह में कम से कम दो बार सड़कों एवं पेड़ों पर छिड़काव किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में आरडब्ल्यूए द्वारा निवासियों को वायु pollution से बचाव हेतु एडवाइज़री भी जारी की गयीं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-New Noida” के लिए सीईओ ने किए कई गाँवों का दौरा