नोएडा।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने भिन्न भिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रकाश डाला।प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि यदि व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बिलासपुर में हुई वैभव सिंगल हत्याकांड में दोषियों को सख़्त सजा की माँग की गई।सेक्टर 51 होशियारपुर में आए दिन पुलिस द्वारा व्यापारियों को पार्किंग के नाम पर प्रताड़ित करने के विरोध में आवाज़ उठायी गई।प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि या तो बघेल बरौला फ़्लाई ओवर का काम बिलकुल बंद कर दिया जाए अन्यथा इस काम को तुरंत जल्द से जल्द ख़त्म करवाया जाए।
किसान आंदोलन के मद्देनज़र किसी भी प्रकार व्यापारियों की गाड़ियां ना रुके, किसान आंदोलन मे स्कूली बसें और एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए सरकार से सहायता माँगी गई। प्रदेश चेयरमैन नवदीप गुप्ता ने कहा कि साइड 4 ग्रेटर नोएडा से वेडिंग जॉन को दुरुस्त किया जाए और अवैध रेडी पट्टी लगाने वालों को वहाँ से हटाया जाए। बदहाल पार्कों को
ठीक किया जाए।अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी इंडस्ट्रियल एरिया से दूर किया जाए।जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को फ़ोन किया और जितने भी रुके हुए कार्य हैं उनको जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए ऑर्डर किए।व्यापार बंधु मीटिंग में अधिकारी रोहित मालवीय
, उपयुक्त (प्रसाशन) राज्य कर नोएडा ने कहा कि व्यापारियों के सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान होगा और किसी भी व्यापारी को यदि कोई भी समस्या हो तो फ़ोन पर भी हमसे संपर्क कर सकता है।हम इसका तुरंत निदान कराएंगे। रोहित मालवी ने कहा कि अधिक से अधिक GST पंजीकरण करवाने के लिए हम सभी बाज़ारों में कैंप लगाकर छोटे दुकानदारों को जागरूक करेंगे जिससे कर चोरी ना हो सके।