spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाPragyan Public School में छात्र छात्राओं ने निभाई शिक्षकों की भूमिकाएँ

Pragyan Public School में छात्र छात्राओं ने निभाई शिक्षकों की भूमिकाएँ

Pragyan Public School

Greater noida :-Pragyan Public School,जेवर में  डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती (शिक्षक दिवस ) के अवसर पर विद्यालय के विजन ‘साहस, आत्मविश्वास और नवीनता के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए कौशल, ज्ञान और स्वभाव से युक्त वैश्विक नेतृत्व विकसित करना’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं ने शिक्षक- शिक्षिकाओं की भूमिका निभाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को समझा।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने सभ्य समाज एवं आदर्श राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका निभाते हुए शिक्षण-कार्य किया।छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में प्रार्थना- सभा से लेकर शिक्षण कार्यों के साथ-साथ विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों की भी जिम्मेदारियाँ निभाई गयीं।अपने शिक्षण-कार्य के दौरान छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव को जानने का अवसर मिला।

Pragyan Public School में छात्र छात्राओं ने निभाई शिक्षकों की भूमिकाएँ
Pragyan Public School में छात्र छात्राओं ने निभाई शिक्षकों की भूमिकाएँ

Pragyan Public School

विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में भरपूर सहयोग देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम ने छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के साथ गहरा संबंध बनाने का मौका प्रदान किया और उन्हें शिक्षा क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रेरणा का महत्व समझने में मदद की। छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर एवं उपहार भेंटकर उनसे आशीर्वाद भी लिया।शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अपना शुभाशीष देते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:Noida Police मुठभेड़ में मोबाइल लूटने वाला बदमाश घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र