Pragyan Public School
Jewar: Pragyan Public School, जेवर के पूर्व छात्र ध्रुव तेवतिया और छात्रा सुप्रिया अत्री ने एथलेटिक्स में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है।।
विद्यालय की पूर्व छात्रा सुप्रिया अत्री ने जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 46.57 मीटर की शानदार डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सुप्रिया ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का अद्वितीय परिचय दिया।वहीं ध्रुव तेवतिया ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स मीट में डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नोएडा फिजिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई।विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने उन्हें जीवन में निरंतर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही विद्यालय परिवार ने भी इन पूर्व छात्र एवं छात्रा की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh