Galaxy Blue Sapphire Mall हादसे में हुई दो लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा: Galaxy Blue Sapphire Mall हादसे में दो लोगों की मौत के बाद शुरुआती जांच में मॉल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों से मॉल बंद रखने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा Galaxy Blue Sapphire Mall की लिफ्ट, फायर सिस्टम और गतिविधियों को चेक किया जायेगा।
पुलिस ने मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल व मॉल प्रबंधन के गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।वहीं हादसे में मारे गए दोनों लोगों के स्वजनों ने मॉलमें पहुंचकर हंगामा किया। स्वजनों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना में मारे गए हरेंद्र भाटी के पिता राजेंद्र भाटी ने मॉल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मॉल के मालिक और प्रबंधन की गिरफ्तारी नहीं हुई है, साथ ही मॉल में दुकान भी खुली हुई है।
स्वजनों के हंगामे के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस ने Galaxy Blue Sapphire Mall बंद कराया। मॉल में स्थित दुकान और शोरूम में जाने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने दिया। बता दें कि रविवार दोपहर Mall के अंदर 5वें फ्लोर से लोहे का ग्रिल गिरा था जिससे मॉल के कॉमन एरिया में मौजूद हरेन्द्र भाटी और शकील की मौत हो गयी थी।
Read This also: ब्लू सफायर मॉल में दो लोगों की मौत के मामले में मालिकों पर मुकदमा दर्ज