spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida में Snake के Poison का ब्यापार तेजी से हो रहा

Noida में Snake के Poison का ब्यापार तेजी से हो रहा

नोएडा में नए नए तरीके से बढ़ाया जा रहा है Poison का व्यापार

Noida Police ने एक पार्टी में Snake के Poison के संदिग्ध इस्तेमाल को लेकर YouTuber एवं ‘Big Boss ओटीटी-2’ के विजेता Elvish Yadav से मंगलवार देर रात पूछताछ की।

पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं पशु चिकित्सा विभाग की जांच में पता चला कि पिछले सप्ताह आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से छुड़ाये गए सभी नौ सांपों में Poison ग्रंथियां गायब थीं।

रियलिटी शो Big Boss OTT के विजेता यादव, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश को लेकर पिछले सप्ताह यहां दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद छह व्यक्तियों में से एक हैं।

नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘‘यादव जांच में शामिल हुए। वह मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे थाने पहुंचे।

फिर उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई और जाने दिया गया। उन्हें फिरे बुलाया जाएगा।’’ पुलिस मामले में गिरफ्तार पांच लोगों की हिरासत के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी है।

पांच कोबरा समेत सभी नौ सांपों में Poison ग्रंथियां गायब

जांच समिति के प्रमुख डॉ. निखिल वार्ष्णेय ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग ने अपनी जांच में पाया कि पांच कोबरा समेत सभी नौ सांपों में Poison ग्रंथियां गायब थीं, जिन्हें तीन नवंबर को आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से छुड़ाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा,बचाए गए नौ सांपों में से आठ के दांत गायब थे। वन विभाग की ओर से हमें जांच करने के लिए कहा गया था और हमने आगे की कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट उसे सौंप दी है।’’

प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके विभाग को पशु चिकित्सा विभाग से जांच रिपोर्ट मिल गई है और अब इसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

श्रीवास्तव ने बताया,”नौ सांप हमारे पास थे और आज हमने अदालत से अनुमति लेने के बाद उन्हें सूरजपुर जंगल में छोड़ दिया।”

पांचों लोगों को तीन नवंबर को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को छुड़ाया गया था।

वहीं उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था। पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि एल्विश को पूछताछ के लिए आज दोबारा बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि एल्विश से मिली जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक विधि और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि Elvish Yadav पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे, हालांकि सांप के Poison के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है, जिसका खुलासा पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) ने किया था।

अधिकारी के अनुसार Elvish Yadav से पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ला, सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने पूछताछ की।

इस बीच वन विभाग के अधि​कारियों ने बताया कि जहरीले सांपों को सूरजपुर स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है। बरामद नौ सांपों की सोमवार को वन विभाग के चिकित्सकों ने मेडिकल जांच की थी। वन विभाग ने सांपों को छोड़ने की अर्जी अदालत में पेश की थी। अदालत के आदेश पर सभी सांप जगल में छोड़ दिए गए।

Visit our social media

YouTube:@Noidasamachar

Facebook:@Noidasamachar

 

इसे भी पढ़े:77 आवेदकों को Greater Noida में मिला खुद का आशियाना

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र