Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाबेहतर विकल्प के लिए लोगों ने की चाय पर चर्चा

बेहतर विकल्प के लिए लोगों ने की चाय पर चर्चा

नोएडा।आज नोएडा आगमन पर गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी व प्रदेश के विशेष सचिव बीएन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान नोएडा वासियो ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
बता दे कि पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह अपनी व्यस्त दिनचर्या में से दो दिन जिले की जनता के लिए निकलते है।वही जनता भी इनके उदार स्वभाव को देख करअपने बाहें फैला लेते है।इसी क्रम में आज नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना के सेक्टर -11 स्थित आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

चाय पर चर्चा के दौरान आईएएस अधिकारी

बीएन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनहित की समस्याओं का पारदर्शी तरीके से समाधान होना आवश्यक है। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र का स्तर और ऊंचा करने की आवश्यकता है, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।लोगों से वार्ता करते हुए बीएन सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से यहां का प्रवेश बदल रहा है तथा विकास की अपार संभावनाएं हैं।कम्पनियों व उद्योग धंधों के आने से यह क्षेत्र तरक्की के नए आयाम छूऐगा व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।वही उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की।

समाज सेवी राजू सिंह राणा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम रहते हुए बीएन सिंह ने समाज की बेहतरी के लिए काम किए।जिले की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया।वही उनके कार्यकाल में गौतमबुद्ध नगर जिले में रिकार्ड तोड़ निवेश हुआ।

बताते चले कि अपने कार्यकाल के दौरान बीएन सिंह ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए गुंडे, बदमाशों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की थी।बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
करते हुए उनके खिलाफ गुंडा ऐक्ट और गैंगस्टर ऐक्ट लगाकर चर्चा में भी रहे थे।जिसकी वजह से वो लोगों की आँखो के तारे बन गए थे।वही शिक्षा की बात करें तो इन्होने प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प के लिए काफी काम किया।पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्कूलों का विकास किया।इसके अलावा ये निरंतर नोएडा नगर निगम की मांग को उठाते रहे।

इस मौके पर युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वेता त्यागी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र अवाना,समाज सेवी राजू सिंह राणा,दयाराम बंसल,दिनेश अवाना, वीरेंद्र अवाना, अंकित अवाना,पवन बैरागी,स्वाति, धीरेन्द्र अवाना, जगदीश शर्मा, योगेश राणा, देवमणि शुक्ला नितिन परासर आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र