Paramount Golf Forest Society
Greater noida:- आज सोमवार को भारतीय किसान संघ (बलराज) के जन नेता बलराज भाटी की पहल पर संघ के मजदूरों एवं निवासियों ने Paramount Golf Forest Society की समस्याओं के संबंध में जिला न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर एवं पुलिस प्रमुख को 11 प्रत्यक्ष अनुरोधों की जानकारी दी।
इस दौरान बलराज भाटी ने बताया कि Greater noidaस्थित Paramount Golf Forest Society में पैरामाउंट बिल्डर द्वारा एनडीएस कम्पनी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है।एनडीएस के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों की लापरवाही और लचर सुरक्षा के कारण सोसायटी में आये दिन मकानों मै चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास जैसी अप्रिय घटनाऐं होती रहती है।
जिससे वहाँ के निवासी अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है औेर डरे सहमे हुए है और बिल्डर द्वारा अधिकांश विलाओं की रजिस्ट्री नही की गई है।बिल्डर द्वारा सोसायटी निवासियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से निवासी वंचित हैं।इसी मामले को लेकरजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।जिसमें प्रमुख मागें रखी गयी।
सोसायटी की सुरक्षा में तैनात एनडीएस कम्पनी की सुरक्षा को तत्काल हटाया जाए और सुरक्षा की जिम्मेदारी ऐसी सुरक्षा कम्पनी को दी जाये जिसमें सुरक्षा गार्ड भूतपूर्व सैनिक या भूतपूर्व अर्धसैनिक हों,बिल्डर द्वारा जिन विलाओं की रजिस्ट्री नही की गई है उनकी रजिस्ट्री तत्काल करायी जाए,विद्युत मीटर से मेंटेनेंस एंव मनमर्जी धनराशि कटिंग की जा रही है उसमें तत्काल सुधार किया जाए,बिल्डर द्वारा सोसायटी निवासियों से मेंटेनेंस के नाम पर प्रति माह लगभग एक से डेढ करोड रूपए लिए जाते है लेकिन मेंटेनेंस नही होता तत्काल सोसायटी में मेंटेनेंस कराये जायें,सोसायटी में बच्चों के लिए पार्क और झील की व्यवस्था करवाई जाये,बिल्डर द्वारा सोसायटी के अन्दर खुले भाग में अतिक्रमण किया जा रहा है
अतिक्रमण को तत्काल रोका जाए,सीवर का मैन लाईन से कनेक्शन नही है सीवर का मैन लाईन से तत्काल कनेक्शन कराया जाए,मेंटेनेंस का ऑडिट रिपोर्ट रेजिडेंस को नही दिया जाता मेंटेनेंस का ऑडिट रिपोर्ट रेजिडेंस को दिया जाये,सोसायटी में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या है उसका समाधान किया जाए,सोसायटी में उचित पार्किंग की व्यवस्था करायी जाए,सोसायटी के अन्दर आवारा कुत्तों व बन्दरों के आंतक से निजात दिलाई जाए।
बलराज भाटी ने प्रशासन को समस्याओ के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।इस अवसर पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर विजय प्रताप सिंह,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश महामन्त्री रामरिक भाटी ,तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, रामकुमार नागर, बद्रीपरसाद, भगवंत सिंह, विपिन जोशी, के पी सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar