Overloading vehicles
Noida. आज नोएडा के प्रेस वार्ता में आयोजित साक्षात्कार के दौरान नोएडा ट्रक रिदम ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेता रामपत यादव ने सवाल-जवाब सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर जिले में राजस्थान और हरियाणा के Overloading vehicles , प्रत्येक का वजन 100 टन तक है। वहां कोई वास्तविक आश्चर्य नहीं है.
जिससे नोएडा की गाडियों बहुत प्रभावित हो रही है। क्योकि ये गाडियों केवल 42 टन ही पास है। जिससे नोएडा के ट्रांसपोर्टरों का बहुत नुकसान हो रहा है। आगे उन्होंने बताया कि Overloading vehicles की वजह से सडकों को भी बहुत नुकसान हो रहा है। जिसकी वजह से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। दूसरी तरफ नोएडा के ट्रांसपोर्टरों का रोजगार खत्म हो गया है। हम ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों की किस्ते भी भुगतान नहीं कर पा रहे है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने बताया कि ओवरलोड गाड़ियों को अवैध रूप से नोएडा में प्रवेश कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की सभी गाडियों यातायात पुलिस और ARTO कर्मचारियों द्वारा एन्ट्री लेकर चलवाया जा रहा है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव परिवहन द्वारा भी ओबरलाङ प्रतिबन्धित है। उपरोक्त एआरटीओ विभाग के द्वारा हर गाडी से रु 9,000 लिया जाता है तथा लगभग 700 से 800 गाड़ी हर रोज नोएडा में हरियाणा व राजस्थान की आती जाती है। इस प्रकार रोज लगभग 63 लाख रूपया इन गाडियों से वसूला जाता है और यातायात पुलिस द्वारा 2000 गुना 800 लगभग 16 लाख रूपये इन गाड़ियों से वसूला जाता है। इस भ्रष्टाचार के कारण ये Overloading vehicles का गोरखधन्धा फल-फूल रहा है।
इसे रोकने के लिए डीएनडी, कालिंदी कुंज, सिरसा कट, जेवर व यमुना एक्सप्रेसवे व बिसरख, लाल कुंआ पर 24 घण्टे नाका बन्दी करके चैकिंग की जाएं।दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की जाये, ताकि नोएडा के ट्रांसपोर्टरों के साथ न्याय हो सके, अन्यथा मजबूर होकर नोएडा के सभी ट्रांसपोर्टर 25 अगस्त को चक्का जाम करने के लिए विवश हो जायेंगे।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Overloading vehicles से अवैध उगाही कर रहे परिवहन विभाग