नोएडा।आज बेसिक शिक्षा विभाग में जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आर. वी.नॉर्थ लैंड इंस्टीट्यूट चिटहैरा में हुआ।जिसमें दादरी,दनकौर,बिसरख व जेवर के लगभग 1000 छात्र छात्राओं ने खेलों में प्रतिभाग किया।खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक दादरी श्री तेजपाल सिंह नागर द्वारा 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में रिबन काटकर किया गया,
जिसमें अनीशा प्रथमिक विद्यालय कलौंदा, विकास खण्ड दादरी से प्रथम स्थान पर रही,!
खेलों में एथलेटिक,कबड्डी, खो खो,बास्केट बॉल,योगासन,कुश्ती में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया व अलग अलग खेलों में कोच व ऑफिशियल के मार्गदर्शन में खेलों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य श्री राज सिंह यादव व दादरी ब्लॉक प्रमुख श्री विजेंद्र भाटी उपस्थित रहे।जिला व्यायाम शिक्षक सतीश कुमार व गीता भाटी द्वारा बताया गया
कि जनपद स्तर पर विजेता छात्र छात्रा मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी व विजेता छात्र/छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं दीं व खेलों में भविष्य में अधिक से अधिक छात्रों को खेलों मे प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया ।
कोच व ऑफिशियल व लेखा जोखा तथा सभी खेल शिक्षक व सभी विद्यालय के शिक्षकों को खेल सम्पन्न कराने का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार व रश्मि त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इस मौके पर आरवी नॉर्थ लैंड इंस्टीट्यूट से आदरणीय श्रीपाल भाटी , सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र श्रीवास्तव,मोहम्मद राशिद,सभी संघों के पदाधिकारी,व्यायाम शिक्षक कुलदीप नागर,संजय भाटी,सारिका कटियार,पदम सिंह व सभी खेल शिक्षक /शिक्षिकायें, ए आर पी, एस आर जी , जिला व्यायाम शिक्षक सतीश कुमार व गीता भाटी उपस्थित रहे।