spot_img
Homeजिला प्रसाशनखेलकेंद्रीय विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन

गौतमबुद्धनगर।केंद्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी दादरी ने विद्युत नगर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया ।

मुख्य अतिथि श्री एन. एन. सिन्हा( नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, के. वि. एन.टी.पी.सी दादरी, एवं मु. प्र. (Mtc & FM) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधिका राव, , अध्यक्षा जागृति समाज, एन.टी.पी.सी विद्युत नगर ,प्राचार्य श्रीमति पूनम दुआ, प्राचार्य सरस्वति शिशु मंदिर, श्री कर्नैल सिन्ह, श्री विल्सन (ए जी एम एच आर),श्री आर पी सिन्ह (कमांडेंट CISF) तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन पर तिलक/आरती के बाद स्काउट –गाइड द्वारा अपने अनुशासित अंदाज में भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात प्राचार्य, सतीश कुमार और खेल शिक्षक श्री अरविंद कुमार द्वारा हरियाली, खुशहाली और समृद्धि के प्रतीक-स्वरूप गमले भेंट कर उनका ‘ग्रीन वैल्कम’ और बैज तथा कैप पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप –प्रज्ज्वलन के पश्चात छात्राओं द्वारा प्र्स्तुत स्वागत गीत ने उपस्थित आगंतुकों को आह्लादित कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में प्राचार्य श्री सतीश कुमार द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमे उन्होंने आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय स्तर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा के.वि.एस ध्वज फहराया गया और उनके द्वारा ओलंपिक मशाल जलाते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा । तत्पश्चात शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदन के छात्रों ने सधी और अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया और मुख्य अतिथि महोदय ने इस भव्य परेड की सलामी ली । परेड की समाप्ति पर उन्हें देश – प्रेमखेल-भावना और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई गई । खेल नृत्य और पंजाबी नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति के बाद ही मुख्य अतिथि द्वारा ‘स्पोर्ट्स मीट’ के शुरूआत की घोषणा की गई और सुनियोजित ढंग से पहले प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने लैमन एंड स्पून रेस, सैक रेस, रस्सा कस्सी, तथा लड़के व लड़कियों के वर्ग में 50 मी. की दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग

लिया । माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में बालक/बालिका वर्गों के छात्रों के लिए अलग –अलग 100 मी, तथा चौकी दौड़ (रिले रेस) आयोजित की गई । खेलों की समाप्ति के तुरंत बाद विजेताओं को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि,प्राचार्य और अन्य गणमान्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कार , प्रमाण-पत्र और मैडल प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संदेश में प्राचार्य शिक्षकों तथा छात्रों की परिश्रमशीलता की प्रशंसा करते हुए आगे भी एसे ही श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की अपेक्षा की और बधाई दी। ‘

स्पोर्ट्स मीट’ के समापन की घोषणा के साथ वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बबीता सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल सभी के प्रयासों और आगमन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया

 राष्ट्रीय गान के साथ केंद्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी दादरी का यह खेल दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र