spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाDiwali पर Online Shopping का करें बहिष्कार

Diwali पर Online Shopping का करें बहिष्कार

No Online Shopping ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए संरक्षक, ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पंडित रवि शर्मा ने देश में लगातार बढ़ते Online Markets को खुदरा व्यापारियों के लिए खतरा बताया है।

उनका कहना है कि Diwali में बस कुछ ही दिन बचे हैं इसके बावजूद भी Markets से ग्राहक गायब हैं। हमारे आसपास के जो भी बाजार हैं यहां बैठा हर दुकानदार हमारे समाज का हिस्सा है।

उनकी अनदेखी कर के हम Diwali नहीं मना सकते। हम सभी को घर से बाहर निकल कर इन दुकानों में खरीदारी करनी चाहिए ताकि इन दुकानदारों का भी घर चल सके और इनका परिवार भी दीपावली का त्योहार खुशियों के साथ मना सके।

Online Shopping की प्रथा हमारे यहां की नहीं थी

Online Shopping की प्रथा हमारे यहां की नहीं है। अमेरिका में Online Shopping विक्लांगों के लिए शुरू की गई थी और भारत में यह आपको विकलांग बनाने के लिए।

इसलिए कृपया घर से निकलें अपने नजदीकी बाजार से सामान खरीदिए वैसे भी दीपावली हमारा त्यौहार है यह किसी विदेशी का त्यौहार नहीं है।

श्री शर्मा ने कहा कि हमें इन विदेशी कंपनियों का बहिष्कार कर अपने समाज के दुकानदारों से खरीदारी करनी चाहिए जो हमारे सुख-दुख में शामिल होते हैं।

हमारे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी करते हैं। इनकी अनदेखी समाज के विकास के लिए सही नहीं है।

Visit our social media

YouTube:@Noidasamachar

Facebook:@Noidasamachar

 

इसे भी पढ़े:Noida में सपा सरकार में बनाए गए Cycle Track का बुरा हाल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र