जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में बसंत पंचमी उत्सव माँ सरस्वती की पूजा एवं सप्तकुण्डीय यज्ञ के साथ मनाया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यालय में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री 1008 श्री वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री एकराम दुबे, श्री शिव शर्मा एवं गायत्री-परिवार के आचार्यों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा तथा हवन किया
गया।माँ सरस्वती पूजा का आरम्भ श्री एकराम दुबे जी द्वारा मंगलाचरण एवं विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का विधि -विधान के साथ पूजन किया गया।साथ ही विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं संगीतमय आरती की गयी।इस विशेष पूजा में सप्तकुण्डीय यज्ञ में गायत्री-परिवार के श्री घूरे लाल शर्मा, श्री सुरजीत सिंह श्री सुशील शर्मा, श्री जयपाल सिंह एवं ओमप्रकाश शामिल रहे।
इस विशेष पूजा में विद्यालय के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, विद्यालय कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के साथ प्रभारीगण मिस.शीतल रस्तोगी, मिस. प्रियंका शर्मा एवं शिक्षक गण मि.विजय शर्मा,मि.के.पी.सिंह,मि.धीरज सिंह, मि. अशोक कुमार शर्मा मि. देवेश माहेश्वरी आदि एवं छात्रा-छात्राओं भी ने भाग लिया।इस अवसर पर आचार्य श्री एकराम दुबे ने वेदांत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए सभी को सनातन साहित्य का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।