नोएडा।शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 20 नए सिग्नल प्रस्तावित हैं , ऐसे में शहर में ट्रैफिक समस्याओं के निदान में मदद मिलेगी।
यह जानकारी एक आरटीआई के जवाब में श्री रंजन तोमर को प्राप्त हुई है , इसके अलावा शहर में कुल ट्रैफिक सिग्नल और उनपर लगे टाइमर की भी जानकारी सामने आयी है , नॉएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में 35 ट्रैफिक सिग्नल और 110 टाइमर लगाए गए हैं , टाइमर का महत्व यह है की सिग्नल पर रुकते समय कितनी देर रुकना है यह जानकारी टाइमर से हो जाती है जिससे इंजन बंद कर तेल की बचत हो सकती है और पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का काम भी कम हो जाता है ,
ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता है , गौरतलब है की नॉएडा में जब से पुलिस कमिश्नरेट बनी है ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी काम हुआ है , लेकिन भीड़ भी बढ़ी है और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट जैसे शहर के भागों में , एक्सप्रेसवे को शहर से जोड़ने वाले क्षेत्रों में आज भी भीषण जाम की शिकायत है ,