spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाSalaam Namaste 90.4 में न्यूट्री इंडिया कैम्पेन का आयोजन

Salaam Namaste 90.4 में न्यूट्री इंडिया कैम्पेन का आयोजन

सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध

नोएडा: आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste 90.4 में पोषण माह अभियान के तहत न्यूट्री इंडिया कैम्पेन का आयोजन हुआ। शनिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि सद्रग एनजीओ की कॉर्डिनेटर अलका दुबे एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग गौतमबुद्ध नगर की डीपीओ पूनम तिवारी ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता कर्मियों के साथ “सही पोषण देश रौशन” विषय पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते पुनम तिवारी ने कहा कि यह वर्ष माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मिलट वर्ष घोषित किया गया है। जन-जन में मोटे अनाज को अपने नियमित खानपान में शामिल करना सही पोषण के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिए दिनचर्या में सुधार के साथ-साथ सही पोषण को व्यवहार में लाने की जरूरत है। खासकर घर की महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान केन्द्रित करें।

वहीं अलका दुबे ने कहा कि निम्न एवं आर्थिक रूप से कमजोर होना कुपोषण का कारण नहीं है, वरन भागदौड़ भरी जिन्दगी में अत्यधिक मात्रा में फास्ट फूड का सेवन कुपोषण का मुख्य कारण है। हम अपनी खान-पान में खास तौर से तीन रंगों के भोजन को शामिल कर पोषण के लिए समाज के हर वर्ग एवं व्यक्ति को जागरूक कर सकते हैं।

सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध
सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध

वहीं Salaam Namaste की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश आसपास के सभी गांवों एवं कामकाजी महिलाओं को रेडियो के माध्यम से जोड़कर सही पोषण के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सही पोषण के लिए सिर्फ खान-पान जिम्मेदार नहीं है, वरन खाने के साथ टेलीविजन देखना, बच्चो को मोबाइल में उलझा कर खाना खिलाना, खरे होकर या कुर्सी एवं दीवार में पीठ टिकाकर खान खाना भी इसके जिम्मेदार है।

 

Visit Our Social Media Page:
YouTube:@noidasamachar

facebook:@noidasamachar

Twitter:@noidasamachar

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र