spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाबीकेयू, भानु कार्यकर्ताओं द्वारा एनपीसीएल का घेराव

बीकेयू, भानु कार्यकर्ताओं द्वारा एनपीसीएल का घेराव

ग्रेटर नोएडासोमवार को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू ने एनपीसीएल का घेराव कर आंदोलन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा किरनपाल सिंह ने की तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता मा .महकार नागर ने किया।

भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर कनारसी ने बताया कि npcl द्वारा क्षेत्र का शोषण हो रहा है यूनियन के तरफ से निम्नलिखित मांगे रखी गई

1. बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली बंद हो
2. कंपनी द्वारा लगे मीटर लोड से ज्यादा रीडिंग निकलते हैं उन्हें हटाया जाए
3. ग्रामीण उपभोक्ताओं के घरेलू दिसंबर 2023 तक के बिलों को पूर्णत: माफ किया जाए तथा आगे से फिक्स मासिक चार्ज की व्यवस्था की जाए
4. प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार ट्यूबेलो का बिल माफ किया जाए 5. ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए
6. गरीब अर्थात बीपीएल परिवार को कम दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाए 7. कंपनी बिजली उत्पादन के लिए अपने उपक्रम स्थापित करें तथा उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करें
8. कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्थाई नौकरी दी जाए
9. कंपनी के बोर्ड में स्थानीय लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। नोएडा पावर कंपनी की तरफ से उपाध्यक्ष सुबोध त्यागी तथा प्रबंधक अजयभान शर्मा ने उपरोक्त सभी मांगों पर सहमति दी।कि सभी मांगे जायज हैं।एक सप्ताह में सभी का निस्तारण किया जायेगा । तथा जो यहां से संभव नहीं है उसके लिए बोर्ड से कराने के लिए प्रयास रहेगा। उपस्थित सभी लोगों की सहमति से उक्त विचारों से सहमत होकर धरना स्थगित किया।इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजबसिंह कसाना , राष्ट्रीय सचिव जयकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ठा अशोक सिंह। अजित दौला,
राष्ट्रीय महामंत्री चौ बी सी प्रधान नीरज भाटी परमिंदर महावीर अनिल बैसोया राजवीर मुखिया सुखबीर नागर आदि हजारों लोग शामिल हुए।

एनपीसीएलएनपीसीएल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र