नोएडा।नोवरा अध्यक्ष द्वारा दायर की गई एक आरटीआई में नोएडा
प्राधिकरण द्वारा यह दावा किया गया था कि नोएडा के सभी गाँवों को प्राधिकरण साफ़ पानी पहुंचाता है , लेकिन सच्चाई इससे इतर है।
बता दे कि नोएडा के ग्रामीण इलाकों में बहुत से ऐसे गाँव है जहाँ सिर्फ मुख्य गलियों में पाइपलाइन सालों पहले बिछाई गई और ज्यादातर भागों में पानी की सप्लाई आजतक नहीं आयी। इसमें छलेरा, सदरपुर , भंगेल , छपरौली , नंगली बाजिदपुर समेत ऐसे बहुत से गाँव हैं जहाँ पानी की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
ऐसे में नोवरा का एक प्रतिनिधिमंडल आज नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मिला और उनसे इस बाबत मांग रखी कि नोएडा प्राधिकरण बाकी सभी काम छोड़कर सबसे पहले गाँवों की मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करे। जिनमें सर्वप्रथम पानी और फिर सीवर की समस्याओं को दुरुस्त किया जाए।तब ही शहर चल पायेगा क्यूंकि गाँवों में ही सबसे ज़्यादा आबादी का घनत्व है और इन्ही गाँवों में शहर की सेवा करने वाले सिक्योरिटी गार्ड , मेड , आया , ड्राइवर , इंडस्ट्री में काम करने वाले कामगार आदि रहते हैं