मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO)
Noida।मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एमने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अनुरक्षण एवं सफाई व्यवस्था का विस्तार से निरीक्षण किया।
इस दौरान उप महाप्रबंधक (सिविल)विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन सहित संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे।सीईओ ने सेक्टर-128 गोलचक्कर, एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-128 से सेक्टर-150 मार्ग तथा सेक्टर-153 गोलचक्कर सहित कई स्थानों की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर-128 गोलचक्कर पर निर्माणाधीन मैसूर-क्लॉक टावर को 10 दिनों के भीतर पूर्ण कर संचालित करने का निर्देश उद्यान विभाग को दिया। साथ ही 20 दिसंबर 2025 तक रोटरी की परिधि कम कर सड़क चौड़ीकरण तथा मैस्टिक फ्लोरिंग कराने के निर्देश वर्क सर्किल-9 को दिए गए।
पीक आवर्स में भारी जाम की समस्या वाले सेक्टर-132 गोलचक्कर पर रोटरी की चौड़ाई कम कर सड़क व सर्विस रोड का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।मार्गों पर कई स्थानों पर गड्ढे पाए जाने पर सीईओ ने उन्हें 24 घंटे के भीतर भरवाने के आदेश दिए।सेक्टर-135 सिंचाई नाले से ग्राम छपरौली व सेक्टर-167 तक सड़क पर सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइजर का एक महीने का वेतन रोकने तथा स्वास्थ्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया। साथ ही दो दिनों में सम्पूर्ण सफाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम मोहियापुर से ग्राम झट्टा तक ग्रीन बेल्ट में जलभराव मिलने पर सिविल, जल एवं उद्यान विभाग को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्या का त्वरित समाधान कराने को कहा गया।इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा सेक्टर-153 गोलचक्कर पर विकसित किए जा रहे मंडपम के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ ने निर्देशों के अनुपालन में अगले दो महीनों के भीतर कार्रवाई पूरी करने को कहा।
CEO के इस निरीक्षण के बाद संबंधित विभागों में सक्रियता बढ़ गई है और जल्द ही इन क्षेत्रों में सुधार दिखाई देने की उम्मीद है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

