spot_img
Homeकमिश्नरेट समाचारNoida Traffic: गाड़ियों पर जाति और धर्म लिखने वालों सावधान!

Noida Traffic: गाड़ियों पर जाति और धर्म लिखने वालों सावधान!

Noida Traffic पुलिस का एक्शन, किया जा रहा है चालान

उत्तरप्रदेश में गाड़ियों पर जातिवाचक और धर्म वाचक शब्द लिखने वालो की अब खैर नहीं है Noida Traffic पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कारवाई में जुटी हुई है, ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों खिलाफ नोएडा में अभियान चलाया है, आज ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के सबसे व्यस्त चौराहे माने जाने वाले सेक्टर 37 चौराहे पर चेकिंग चलाया और जहां पर जाति सूचना व धर्म को दर्शाने वाले शब्द लिखे हुए और गाड़ियों पर काली फ़िल्म चढ़ी हुई चालान की कार्रवाई की है।

Noida Traffic पुलिस 37 चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग

एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने बताया जाति

एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर से मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश के क्रम में नोएडा के सेक्टर 37 चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चेकिंग अभियान के द्वारा जातिसूचक और धर्म को दर्शाने वाले शब्द लिखे हुए वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है, अभी तक यहां 80 गाड़ियों का चालान किया जा चुका है, एसीपी ने बताया कि पहली बार जाति सूचक व धर्म को दर्शाने वाले शब्द लिखी पकड़ी गई गाड़ी पर ₹1000 का चालान किया जा रहा है, वहीं उसी गाड़ी पर दूसरी बार में 2000 रुपए चालान किया जा रहा है, तीसरी बार में यदि वही गाड़ी पकड़ी जाती है तो उसको सीज किया जाएगा, इसी प्रकार काली फिल्म चढ़ी हुई गाड़ियों पर भी चालान की कार्रवाई की जा रही है। पहली बार में काली फिल्म चढ़ी हुई गाड़ी पर 2500 रुपये का चालान किया जाएगा वही गाड़ी अगर दूसरी बार पकड़ी जाती है तो उस पर 5000 रुपये का चालान किया जाएगा, अबतक जिले में 1000 ऐसे वाहनों का चालान किया जा चुका है और आगे भी ऐसे वाहनों पर चालान किया जाता रहेगा।

वही जाती सूचक शब्द गाड़ियों पर लिखकर चलाने वाले अधिकतर युवा दिखे, युवाओं ने बातचीत में बताया की उन्होंने पहले ही गाड़ी पर ये शब्द लिखे थे, उन्हें पता नही था की इनका चालान होता है, वही एक व्यक्ति ने कहा कि वो गुर्जर है तो गाड़ी पर गुर्जर ही लिखेंगे, अगर लिखने के लिए प्रशासन मना करेगी तो आगे से नहीं लिखेंगे।

सौरव श्रीवास्तव, एसीपी ट्रैफिक नोएडा। ट्रैफिक पुलिस


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र