RWA चुनाव
Noida:RWA सैक्टर 47 मे चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रवेश शर्मा,अशोक भाटी उपाध्यक्ष, प्रशांत अग्रवाल उपाध्यक्ष,संजय चौहान महासचिव,बसंत सिंह बंसल उप महासचिव, ज्ञानेश्वर प्रकाश सह सचिव,अमित कुमार जैन कोषाध्यक्ष,रमेश चंद जैन बी ब्लॉक सदस्य,सुयाश मेमगेन सी ब्लॉक सदस्य,यूएस शुक्ला सदस्य पद पर विजयी हुए।
संपूर्ण कार्यकारणी ने सभी सेक्टर वासियों का दिल से धन्यवाद दिया।RWA सेक्टर 47 के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा और महासचिव संजय चौहान ने कहा कि जो विश्वास हम पर जताया है में उसपर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे।जो विश्वास हम पर निवासियों ने जताया है हम उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।संपूर्ण सेक्टर मे विकास कार्य किया जाएगा जो वायदे हमने किए थे वो सभी को हल करने की कोशिश करेंगे।
इसदौरान चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।