spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडानोएडा पुलिस जी20 की सुरक्षा में व्यस्त

नोएडा पुलिस जी20 की सुरक्षा में व्यस्त

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों की पुलिस जहां नोएडा
से सटी देश की राजधानी में हो रहे जी20 सम्मेलन की सुरक्षा में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर नोएडा और
ग्रेटर में उतरे चोर पूरी तरह से मस्त हो गए। पुलिस की जरा सी नजर हटते ही चोरों ने धड़ाधड़ वारदातों
का अंजाम देना शुरू कर दिया। नोएडा शहर में 24 घंटों दौरान चोरी की करीब आधा दर्जन वारदात
सामने आई है।

दो कारों का शीशा तोडक़र लैपटॉप व कीमती सामान चोरी
नोएडा के सेक्टर-16 में रहने वाले आलोक कुमार मिश्र ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह
अपनी कार से गौर सिटी-1 के पीछे सब्जी लेने के लिए गया था। उसने अपनी कार सब्जी मार्केट के
बाहर खड़ी कर दी और सब्जी लेने चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसे कार का शीशा
टूटा हुआ मिला। चोर कार में रखें लैपटॉप, चश्मा, चार्जर व जरूरी दस्तावेजों को चोरी कर ले गए।
सेक्टर-12 प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत दिनों में किसी कार्य से ग्रीन
आर्च बजरंगी स्वीट्स आए थे। उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी और किसी से मिलने चले गए। कुछ देर
बाद जगह वापस लौटे तो उन्हें कार का शीशा टूटा हुआ और उसमें रखा लैपटॉप गायब मिला। थाना
प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच
पड़ताल की जा रही है।
होटल से नकदी चोरी

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट चार स्थित एक होटल से चोरों ने 9 हजार रूपये चोरी कर
लिए। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल
रोड पर पंडित जी नामक होटल चलाने वाले कपिल शर्मा ने बताया कि गत पांच सितंबर को बंद कर
होटल बनकर अपने घर आ गए थे। अगले दिन जब वह होटल पर पहुंचे तो उन्हें काउंटर में रखे 9
हजार रूपये गायब मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया
है और जांच पड़ताल की जा रही है।

कार के चारों पहिए चोरी
नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के हिमालय होम्स सोसायटी के बाहर चोरों ने एक कार के चारों पहियों को
चोरी कर लिया। पहिए चोरी करने के बाद चोर कार को ईंटों पर खड़ी कर फरार हो गए। नोएडा के
सेक्टर-121 स्थित हिमालय होम्स सोसायटी में रहने वाले कार्तिक यादव ने बताया कि उन्होंने गत दिनों
अपनी कार समिति के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह जब वे ऑफिस जाने के लिए कर के पास पहुंचे
तो उन्हें कार के चारों पहिए गायब मिले। कार ईंटो पर खड़ी मिली।
 सोसायटी के गार्ड
से भी पूछताछ की लेकिन चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की
शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी
कैमरा की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
बंद घर से बिजली के 11 बंडल तार चोरी
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर-3 में चोरों ने एक मकान से बिजली के तार के बंडल चोरी
कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर 3 के सी ब्लॉक निवासी
मनीष ने पुलिस की शिकायत में बताया कि उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसके मकान में
बिजली की फिटिंग का कार्य हो रहा है। शुक्रवार की रात वह मकान को ताला लगाकर चले गए थे। सुबह

जब निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो उन्हें मुख्य द्वार खुला हुआ मिला। घर के भीतर जाने पर पता
चला कि कर उनके घर से बिजली के करीब 11 बंडल चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत
पुलिस चौकी पर दी। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र