बच्ची को तलाशने के लिए inspectorने मांगे 20 हजार रुपये
Greater noida:- Noida Police पर एक बार और गंभीर दावे किए गए हैं. inspector ने नाबालिग युवती की तलाश के लिए 20 हजार रुपये मांगे हैं। व्यक्ति से 18 हजार रुपये भी लिये. नाबालिग की मां ने पुष्टि की कि परीक्षक ने आदान-प्रदान के लिए पोस्ट पर निजी लोगों को भेजा है।
इस मामले में आरोपी inspector को लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बता दे कि थाना कासना में एक महीने पहले पीड़ित परिवार ने नाबालिग बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उनकी बच्ची एक जगह सिलाई सीखने जाती थी।शक जाहिर किया था कि पास का एक आरोपी बच्ची को ले गया है।मामले की जांच थाने के कस्बा चौकी प्रभारी को सौंपी गई थी।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने बच्ची को खोजने के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे।किसी तरह पीड़ित परिवार ने 18 हजार रुपये जुटाए और चौकी प्रभारी को दे दिए।पीड़ित पक्ष के पास inspector से बातचीत का एक ऑडियो भी है, जिसमें आरोपी दरोगा को पैसे की मांग करते हुए सुना जा सकता है।एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही और लगे आरोपों के चलते आरोपी चौकी प्रभारी शिवकुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लाइन हाजिर किए गए inspector शिवकुमार की कई लापरवाही सामने आयी थी।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Cab driver से पैसे लूटने के मामले में दरोगा गिरफ्तार