spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida Police द्वारा चार करोड़ के Ganja के साथ,तीन तस्कर गिरफ्तार

Noida Police द्वारा चार करोड़ के Ganja के साथ,तीन तस्कर गिरफ्तार

चार करोड़ के Ganja के साथ,तीन तस्कर गिरफ्तार

Noida. नोएडा पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि तब मिली जब Sec58 पुलिस मुख्यालय और स्पेशलाइज्ड स्क्वाड ने मिलकर Ganja  की एक बड़ी खेप को पकड़ा इस दौरान पुलिस ने तीन Ganja सौदागरों को पकड़ लिया. इनके कब्जे से करीब आठ क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।

आरोपितों के पास से लगभग आठ क्विटल Ganja बरामद हुआ है।जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये की थी।इसके साथही दो हजार लीटर पेस्टी साइट भी बरामद हुआ।जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी।घटना में प्रयुक्त एक ट्रक और कार भी बरामद हुयी।आरोपितों की पहचान बिहार के सुदामा चौधरी और प्रवीण पासवान, नूंह हरियाणा के अनीश के रुप में हुई है।आरोपित कृषि में इस्तेमाल दवा की आड़ में ट्रक से आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर के स्कूल-कालेज के आसपास सप्लाई करते थे।

निदेशक (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सीआरटी और Sec 58 की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. जिनके पास से करीब आठ क्विंटल गांजा (कीमत 4 करोड़ रुपये) और कीटनाशक (कीमत 60 लाख रुपये) और एक ट्रक और एक गाड़ी जब्त की गई है. पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

बाजार में Ganja की कीमत उसकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग होती है।यह Ganja अच्छी गुणवत्ता का है। गिरोह के सरगना सुदामा चौधरी को पहले भी इसी तरह के अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है। नोएडा के एक्सप्रेसवे पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में वह दो महीने पहले जेल से रिहा हुआ था।पुलिस ने कहा कि जब्त ट्रक राजस्थान में पंजीकृत है जबकि कार बिहार में पंजीकृत है।

 चार करोड़ के Ganja के साथ,तीन तस्कर गिरफ्तार
चार करोड़ के Ganja के साथ,तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

child labor and beggary पर अंकुश लगाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी गण चलाएं विशेष अभियान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र