Noida Police
Noida Police को उस समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब पुलिस मुख्यालय स्टेज 1 ने डकैती और हत्या के प्रयास में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया और अपहृत किशोर को भी सकुशल बरामद कर लिया.
आरोपी की पहचान धीरज के रुप में हुयी।इस मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह ने कहा कि 17 नवंबर को थाना फेस-1 में एक पांच साल के बच्चे के लापता होने की शिकायत दी गयी थी।बच्चा अपनी माँ सविता के साथ थाना क्षेत्र के हरौला गॉव में रहता था।मूलरुप से बिहार की रहनी वाली सविता अपने पति प्रेम को छोड़ कर नोएडा के हरौला गॉव में अपने प्रेमी अंगद के साथ रह रही थी।
इसी बात को लेकर अंगद ने अपने दोस्त धीरज को अपमानित करके घर से बाहर निकाल दिया था।धीरज ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए ही सविता के बच्चे को अगवा करके उसकी हत्या करने का प्रसास किया था।इसी मामले में थाना फेस-1 प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने टीमें गठित कर मामले की जांच कारवाई।जांच में सामने आया कि आरोपी धीरज ने पहले किशोर का अपहरण किया, उसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर वहां उसका गला घोंटकर मारने का प्रयास किया।
जब आरोपी को लगा कि किशोर की मौत हो गई है, उसके बाद वह किशोर को वहीं छोड़कर चला गया, लेकिन किशोर जिंदा था और स्थानीय पुलिस ने उसे पास के एक आश्रम में उसके लालन पालन के लिए छोड़ दिया था, दूसरी तरफ Noida Police मामले की जांच में जुटी थी।
जिसके बाद Noida Police ने मामले का खुलासा करते हुए धीरज को हरौला पार्क के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida: विधायक और सामाजिक संगठन की पहल पर Noida बनेगा और बेहतर