spot_img

Paris की तर्ज पर Noida

Paris जैसी दिखेगी Noida की ये जगह, बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण

Noida:- Noida Authority ने शहर के विकास के लिए ऐसी व्यवस्था की है, जिसके क्रियान्वयन के बाद नोएडा की खूबसूरतीParis जैसी हो जाएगी।इस काम को एक वेल प्लांड तरीके के किया जाएगा  जी हां उत्तर प्रदेश के Noida में एक अलग ही योजना तैयार की जा रही है. Parisकी तर्ज पर Noida में दो बिजनेस सेंटर विकसित करने के साथ उन्हे अंडरपास से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है Noida के दो सेक्टर 25ए और 32ए को बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ आपस में एक अंडरपास के जरिए इसको जोड़ने की तैयारी चल रही है.

ये अंडरपास एमपी-2 रोड पर बनाया जाएगा, जहां एक एलिवेटेड रोड पहले से बनी हुई है और चालू है इसी एलिवेटेड के नीचे से अंडरपास बनाने की योजना है हालांकि ये अंडरपास सिर्फ इन दोनों सेक्टरों को जोड़ने के लिए बनाया जाएग इन दोनों सेक्टर में एक ही परिसर में बैंक, मॉल, मीटिंग हॉल आदि सुविधाएं दी जाएंगी दूसरे शब्दों में कहें तो इस पूरे क्षेत्र को किसी बिजनेस सेंटर की तरह डेवेलप करने की तैयारी है.Noida Authority ने इन सेक्टरों को विकसित करने के लिए कंट्रोल डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है.

 Paris की तर्ज पर Noida
Paris की तर्ज पर Noida

 

इन दोनों सेक्टरों के बीच से अभी मास्टर प्लान रोड नंबर-2 की मुख्य सड़क निकल रही इस सड़क के ऊपर से एलिवेटेड रोड जा रहा है, जो एक तरफ सेक्टर-18 और दूसरी तरह सेक्टर-60 को जोड़ता है. दोनों सेक्टर को अंडरपास के जरिए जोड़ने से सिटी सेंटर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी यहीं पर अंडरपास बनाने पर विचार किया जा रहा है.. ये अंडर पास दो दो लेन का होगा.

अपनी योजना को धरातल पर उतारने के लिए Noida Authority ने आर्किटेक्ट के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी, हालांकि अभी किसी को फाइनल नहीं किया गया है आर्किटेक्ट प्लान बनाकर देगा, जिस पर अधिकारियों और बोर्ड से अप्रूवल लिया जाएगा. शहर के बीच में होने के कारण पहले से ही यह जमीन व्यावसायिक उपयोग के लिए मास्टर प्लान में चिह्नित है. यहां से शहर के चारों तरफ की कनेक्टिविटी भी है।अब जरा पूरी कहानी जान लीजिए. दरअसल, मार्च 2011 में Noida Authority  ने वेब बिल्डर को 6,14,000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था. इसमें वेव ने काफी अथॉरिटी को वापस कर दी थी.

इस वजह से सेक्टर-25ए और 32ए में करीब साढ़े चार लाख वर्ग मीटर जमीन खाली है. Noida Authority इसी जमीन को सिटी सेंटर के रूप में तैयार करेगा…

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-Greater Noida Authority के एक ‘घोटाले’ की भेंट चढ़ गया New Zealand and Afghanistan के बीच होने वाला Test match

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र