Noida media cup 2024
Noida Media Clubद्वारा समन्वित Noida media cup 2024की बहुत अच्छी शुरुआत हुई। एरिया 123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है.
टूर्नामेंट का पहला मैच Noida Media Club की दो टीमों के बीच खेला गया। ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाएं। नवनीत ने 24 और अश्विन ने 21 रनों की पारी खेली। अंकित और समीर ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में नोएडा मीडिया क्लब की दूसरी टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। समीर ने 74 और अंकित ने 58 रनों की पारी खेली। समीर को मैन ऑफ द मैच और नवनीत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच नोवरा और नेटवर्क-10 की टीमों के बीच खेला गया। नोवरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाएं। शिवम चौहान ने 22 गेंद पर 59 रन और आदी ने 46 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। नेटवर्क-10 की तरफ से प्रवीन अवाना ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेटवर्क-10 की टीम ने 3 विकेट खोकर 15.4 अोवर में मैच जीत लिया। अतुल अवाना ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए मात्र 43 गेंद पर 111 रन बनाए। वहीं आर्यन त्यागी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 54 रन की पारी खेली।अतुल अवाना को मैन ऑफ द मैच और शिवम चौहान को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए उद्योगपति डा पीयूष द्विवेदी ने कहा कि Noida media cup 2024 के आयोजन के लिए Noida Media Clubकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य मीडिया पेशेवरों के साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों के बीच खेल भावना और एकता को बढ़ावा देना है।
टूर्नामेंट के आयोजन में यू-फ्लैक्स, बनारसी जीरा, समुराई पवित्रा कंपनी, मदरलैंड अस्पताल, एचआरडी ग्रुप, एनएईसी, रिद्धी सिद्धी पेपर, एवियर कॉलेज और धर्मशिला कैंसर अस्पताल सहयोग कर रहे हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh