KK Jain पैनल
Noida फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए SEC 34 2025 चुनाव का बिगुल बज चुका है। बुधवार को नामांकन पत्र आने पर एरिया 34 स्थित आरडब्ल्यूए कार्यालय सार्वजनिक स्थल पर KK Jain और धर्मेंद्र शर्मा बोर्ड के सभी प्रतियोगियों ने चयन पत्र भरे।
फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 में कुल 14 आरडब्ल्यूए फेडरेशन की सदस्य है।KK Jain और धर्मेन्द्र शर्मा ने चौथी बार फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए अपना नामांकन भर चुके हैं। इनके साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना नामांकन भर दिया है।चुनाव में जीत को लेकर पूरा पैनल पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।
KK Jain और धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि हमारा पूरा पैनल एकतरफा जीत दर्ज करेगा।पूर्व के कार्यकाल में किए गए सेक्टर के विकास के कार्य ही हमारी जीत का रास्ता खोलेंगे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh