spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाजी20 के लिए तैयार है नोएडा, मुख्यद्वार पर गौतमबुद्ध की भव्य मूर्ति...

जी20 के लिए तैयार है नोएडा, मुख्यद्वार पर गौतमबुद्ध की भव्य मूर्ति से होगा स्वागत

जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद
ने कमर कस ली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को चमकाने का खाका खींच चुका है और उस
पर लगभग काम भी पूरा कर लिया गया है। स्कल्पचर, लाइटिंग, ग्रीनरी और सड़कों को चमका कर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा को नया लुक देने की कवायद लगभग पूरी हो चुकी है।

विदेश से आए मेहमानों का भव्य स्वागत दिल्ली से नोएडा के में एंट्री पॉइंट पर गौतमबुद्ध की भव्य मूर्ति लगाई गई
है और गेट का जीर्णोधार भी किया गया है।

इस बारे में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. बताते हैं कि प्रवेश द्वार में कोई बदलाव नहीं किया
गया है, लेकिन इसके डिजाइन में मामूली संशोधन किया गया है और इसे और भी आकर्षक बनाने के
लिए अतिरिक्त रोशनी का इस्तेमाल किया गया है। प्रवेश द्वार अब अपने पिछले हल्के भूरे और नीले
रंग के बजाय गहरे भूरे रंग में दिखाई देगा। कुछ सिल्वर डिटेलिंग का काम भी किया गया है, साथ ही
फूलों की सजावट भी की गई है। भगवान बुद्ध की छवि को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। इसके
कुल मेकओवर की लागत 86.22 लाख रूपए है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए स्कल्पचर की डिजाइन लगाई जा रही है। डीएनडी
फ्लाईओवर, फिल्म सिटी गेट, महामाया फ्लाईओवर, एमिटी विवि के पास, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार, परी
चौक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर समेत कई प्रमुख लोकेशनों को सजाया जा रहा है। परी चौक को

जी20 के लोगो के साथ ही स्कल्पचर लगाकर और सुंदर बनाया जा रहा है। अच्छी प्रजाति के पौधे
लगाकर ग्रीनरी को और बेहतर बनाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर भी स्कल्पचर व
लाइटिंग के जरिए और आकर्षक बनाया जा रहा है। नॉलेज पार्क के आसपास शिक्षाप्रद स्कल्पचर लगाए
जा रहे हैं। जी20 समिट के दौरान ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष
आकृतियां लगाई जा रही हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के पास पार्क व गोलचक्कर को भी विशेष रंग-रूप दिया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख सड़कों को इस वैश्विक आयोजन के हिसाब से चमकाने के निर्देश दिए गए
हैं। इसके लिए सभी प्रमुख सड़कों की री-सर्फेसिंग हो रही है। सेंट्रल वर्ज व रोड साइड ग्रीनरी को आकर्षक
बनाने के लिए फ्लावर बेड विकसित किया जा रहा है। सभी साइनेज बोर्ड को दुरुस्त किया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त साइनेज का मरम्मत कर उनको पेंट करवाया जा रहा है।

रोड किनारे लैंड स्केपिंग व प्लांटर्स के जरिए ग्रेटर नोएडा को नया लुक दिया जा रहा है।
मेट्रो पिलर पर चित्रकारी की जा रही है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग भी ट्राई कलर पोल लगाने समेत अन्य कार्यों को कर रहा है।

नोएडा में जी-20 को लेकर सेक्टर-18 से 61 तक बनी 4.6 किमी लंबी एलिवेटड रोड पर नए ट्राइ कलर
डेकोरेटिव पोल लगाए जा रहे हैं। इसमें कुल 140 पोल लगाए जाने हैं। एलिवेटड रोड की सेंट्रल वर्ज पर
पॉलिकार्बोनेट ट्यूब के साथ 11 मीटर ऊंचे पोल लगाए जा रहे हैं। इनकी संख्या करीब 140 है। दो पोल
की बीच की दूरी 30 मीटर होगी। इसमें अलग से ट्राइ कलर को इनबिल्ड नहीं करना होगा। ऊपर की
ओर दो एंगल हैं जिसमें एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। इनके लगाने में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए
खर्च किए जाएंगे।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे है। इसके साथ फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से
सेक्टर-18 अंडरपास और महामाया फ्लाई ओवर से गोल्फ कोर्स तक लगे सभी पेड़ों को लाइट्स से
जगमगाया जाएगा। यहां रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक वेस्ट से बने ट्री, बैठने के लिए बैंचेस, आर्टस एंड
क्राफ्ट को भी प्लांट किया जा रहा है।

नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 के फुटपाथ को रंगबिरंगा कलर फुल लाइट से सजाया जा रहा है। ये
लाइट ऊपर लगाई जाएंगी। जिसका रिफ्लेक्शन कलरफुल फूलों की तरह फुटपाथ पर दिखाई देगा। इसके
साथ यहां पोल्स को नया लुक दिया जाएगा।

दिल्‍ली में होने वाली जी 20 की बैठक का फायदा गाजियाबाद को भी होगा। जी20 की बैठक में शामिल
होने के लिए तमाम मेहमान हिंडन एयरपोर्ट उतरेंगे। आने वाले इन मेहमानों के लिए गाजियाबाद को छह
सितंबर तक विकास कार्य करा दिए जाएंंगे।

इसके लिए नगर निगम ने करीब आठ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र