सेक्टर-38 स्थित नोएडा गोल्फ कोर्स (एनजीसी) के सीईओ को सदस्य ने
मारपीट कर धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे सीईओ को चोट लगी और दांत से खून निकलने लगा।सेक्टर-39 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। ड स्टीवन मेनेजेस ने पुलिस को बताया
कि वह सेक्टर-38 स्थित नोएडा गोल्फ कोर्स के सीईओ और सचिव हैं। एनजीसी के सदस्य
गाजियाबाद निवासी राहुल नेहरा रविवार शाम जबरदस्ती सीईओ के कार्यालय में घुस आए। इस दौरान
सीईओ प्रबंधन बोर्ड के सदस्य योगेन जेठी समेत अन्य लोगों के साथ गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे थे।
आरोप है कि राहुल ने चर्चा में बाधा डाली और कुत्तों का मुद्दा उठाया। सीईओ ने भरोसा दिया कि मामले
की जानकारी संबंधित देखभालकर्ता को दी जाएगी और हानिरहित कुत्तों की देखभाल भी की जाएगी।
राहुल नेहरा ने सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। उसे जब
कार्यालय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो वह बाहर नहीं निकला और आक्रमक हो गया। इसी
दौरान राहुल ने सीईओ को धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे शिकायतकर्ता को चोट लगी और दांत से
खून निकलने लगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।