Garden Galleria Mall
Noida के एक मॉल में एक कार सवार ने पैदल जा रहे तीन छात्रसमेत पांच लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात सेक्टर-39पुलिस थाना क्षेत्र के Garden Galleria Mall की है जहां पैदल जा रहे पांच लोगों को एक कार सवार नेटक्कर मार दी।थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![Noida :Garden Galleria Mall में कार सवार ने पांच लोगों को रौंदा सभी गंभीर रूप से घायल](https://noidasamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-8.png)
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान सेक्टर-134 के जेपी विश टाउन के निवासी एमलान भौमिक (25), सेक्टर-126 निवासी प्रिया (22) औरदिल्ली के कृष्णा नगर निवासी अंश भारद्वाज (25) (तीनों छात्र हैं) तथा नोएडा के सेक्टर-19 निवासीअभिषेक (35) व ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी विनय कुमार (36) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी नेबताया कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी तलाशकर रही है तथा यह बात भी सामने आई है कि कार चालक शराब के नशे में था।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh