Fake food supplements
Noida सेक्टर-63 थाना पुलिस ने Fake food supplements बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।आरोपियों की पहचान ग़ाज़ियाबाद निवासी मुकेश यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे के रुप में हुयी।मौके से भारी मात्रा में नकली प्रोटीन (फूड सप्लीमेंट) बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी एनसीआर की विभिन्न दुकानों और जिम संचालकों को असली बताकर Fake food supplementsसप्लाई करते थे। आरोपी अब तक लाखों रुपये के फूड सप्लीमेंट सप्लाई कर चुके हैं।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सेक्टर-63 के जी ब्लॉक स्थित एक कंपनी में नकली प्रोटीन (फूड सप्लीमेंट) बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस ने मौके से साहिल यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद, हर्ष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद और अमित चौबे पुत्र सुरेश चौबे निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 35 प्रोटीन के डिब्बे, 2050 छोटे कैप्सूल के डिब्बे, 10 पैकेट खाली रैपर, 5500 खाली डिब्बे, 10 बोरी पाउडर, एक छोटा नीला ड्रम, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, तीन सील आदि बरामद किए हैं।
पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर लिया है।पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी समय से नकली प्रोटीन बनाकर एनसीआर में लोगों को सप्लाई कर रहे थे।ये लोग कई नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाकर लोगों को सप्लाई करते थे।पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि हम लोग अलग-अलग जगहों से घटिया और घटिया माल खरीदते थे।इनकी कंपनी उसे प्रोसेस करके पाउडर बनाती थी और डिब्बों में भरती थी।
फिर उस माल से कम कीमत पर नकली फूड सप्लीमेंट के डिब्बे तैयार करते थे।उस पर अपनी कंपनी का रैपर लगाते थे।तैयार माल को असली बताकर पांच गुना कीमत वसूलकर नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh