शार्ट सर्किट होने की वजह से Noida Extension में हिंडन नदी के पास ढाबे में लगी आग
Noida Extension: थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी मॉल के पास बने 6-ढाबों और 2-दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिली कि Noida Extension में हिंडन नदी के पास एक ढाबे में आग लग गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पाया कि वहां बने 6 ढाबों और दो अन्य दुकानों में आग फैल गई है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
चौबे ने बताया कि ढाबों के अंदर रसोई गैस के व्यावसायिक सिलेंडर रखे थे और उन सिलेंडर में भी आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि काफी कठिनाई के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया।
Read This also: GAUR CITY 2 की एक सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग