Noida Expressway में चलती कार में लगी आग
Noida Expressway पर शनिवार को एक चलती XUV गाड़ी में Fire लग गई।
गया। घटना के बाद चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सड़क पर आग
यह देख करीब 20 मिनट तकTraffic रुका रहा। आग बुझने के बाद Traffic फिर से सुचारू हो जाना चाहिए
पाई.
CFO प्रदीप चौबे ने बताया कि शनिवार को Mahindra XUP 300 गाड़ी परीचौक से Noida पहुंची।
की ओर आ रहा था. अचानक वाहन प्रोपेल पिनेकल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आग तेजी से फैल गई. किसी न किसी तरहचालक ने उछलकर अपनी जान बचाई। वाहन तेज़ी से ख़राब होने लगा। ऐसे में पुलिस ने Traffic रोक दिया
service lane पर डायवर्ट किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद पर काबू पाया गया।
इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क के साइड में किया गया। Traffic सामान्य किया गया।
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
इंजन में शार्ट सर्किट होने से लगी आग
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। ये
आग
कार के इंजन में लगी। गनीमत रही कि
आग से कार सेंट्रल लॉक नहीं हुई। चालक कूद गया। इसके बाद कार में तेजी से Fire फैली। मौके
पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग का इसकी जानकारी दी। एक गाड़ी ने Fire पर काबू पाया। इस
दौरान कुछ देर के लिए Traffic को रोका गया और सर्विस लेन से निकाला गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़ें:Noida Expressway में चलती कार बनी आग का गोला, Expressway पर थम गया Traffic