spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida city center क्षेत्र के खाली मैदान में लगी भीषण आग, 4...

Noida city center क्षेत्र के खाली मैदान में लगी भीषण आग, 4 दिन बाद भी विभाग का इस पर कोई नियंत्रण नहीं

Noida city center में एक युवक की लापरवाही और सजा भुगत रहे शहरवासी, लाखों लीटर पानी से भी नहीं बुझी आग

नोएडा: एक युवा साथी की लापरवाही की कीमत आज पूरा नोएडा भुगत रहा है। आपको बता दें कि एक युवक की गलती से Noida city center के खाली मैदान में आग लग गई |

Noida city center क्षेत्र के खाली मैदान में लगी भीषण आग
Noida city center क्षेत्र के खाली मैदान में लगी भीषण आग

दरअसल, चार दिन बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है | जांच में इसका खुलासा हुआ है कि साइकिल से आए एक युवक ने नर्सरी के कूड़े के आसपास घूमकर आग लगा दी। जब सुरक्षा संकाय ने उसे देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने साइकिल में आग लगा दी और भाग गया। आइए हम आपको यह बताएं करीब एक साल से Noida city center इलाके और सड़क के किनारे पेड़ों की कटाई से निकलने वाली सूखी पत्तियां, सूखी लकड़ी और नर्सरी का कचरा उस खाली जगह पर इकट्ठा किया जा रहा था जो नोएडा डाउनटाउन क्षेत्र के लिए जाना जाता है।

एक युवा साथी ऐसे ही मैदान पर पहुंचा और इस कचरे पर माचिस रख दी। जब आग लगी तो हवा के साथ तेजी से फैल गई। अधिकारियों के नेतृत्व में आग के संबंध में जांच की गई। जिसमें यह बात उजागर हुई है कि किसी सामाजिक विरोधी के द्वारा जानबूझ कर आग लगायी गयी है |Noida city center

आसपास सीसीटीवी न होने के कारण आग लगाने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी। बहरहाल, आसपास लगे कैमरों के जरिए किशोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि गुरुवार को चौथे दिन भी मौके पर जमे रहे। अग्निशमन कर्मियों द्वारा अग्निशमन वाहनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Dumping Ground में लगी आग बेकाबू, मौके पर 35 से ज्यादा फायर ब्रिगेड मौजूद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र