जनता के पैसे का दुरुपयोग
नोएडा।नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है।नया मामला नोएडा के सेक्टर 132 का जहाँ हाल ही में नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूरे रोड को फिर से बनाया जिसकी लागत छब्बीस लाख रुपए आयी थी।इसका काम 16 जून को समाप्त हुआ , जिसका बाकायदा बोर्ड भी नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर में लगाया हुआ है , लेकिन अचानक जुलाई में बनी सड़क को अगले महीने अगस्त में ही प्राधिकरण ने उस सड़क को जेसीबी से खोद दिया।सबसे बड़ा सवाल ये है
कि अचानक ऐसी क्या मजबूरी आ गई एवं ऐसी क्या प्लानिंग में दोष आ गया की रोड को फिर से जेसीबी से खोदना पड़ा।जिसमें लाखों का जनता का पैसा बर्बाद हुआ।नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल करते हुए सीईओ लोकेश एम से इस बाबत मीडिया के माध्यम से सवाल किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सालों से रोड , सीवर की मांग अनसुनी हो रही है और शहर में एक एक माह में दो दो बार रोड तोड़े जा रहे हैं , फिर बनाये जा रहे हैं और बिना प्लानिंग के यह किया जा रहा है
की साफ महक आती है।रंजन तोमर ने कहा कि सीईओ लोकेश एम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने चाहिए जिससे नोएडा की जनता का पैसा ऐसे बर्बाद न हो और ज़रूरी प्लानिंग के बाद ही इसे खर्च किया जा सके।वही उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण जनता ,
आरडब्लूए और ग्रामीणों को अपने बोर्ड बैठक में जगह देना ही नही चाहता ना ही इन्हे मान्यता देने की कोई नीति लाता है।