Noida Authority
Noida Authority को जाम से निपटने का सिर्फ एक तरीका आता है U turn बनाना.. हालांकि ये कभी कभी काम भी कर जाता है, लेकिन अधिकांश मामलों में जिस जगह से जाम हटाने के लिए प्राधिकरण U turn बनाता है,जाम वहां से हटकर नये बने U turn पर लगने लगता है.
बहरहाल, जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण शहर में एक और U turnबनाने जा रहा है… सेक्टर 73 और पर्थला फ्लाईओवर के बीच जाम में फंसने वाले लाखों लोगों के लिए जल्द ही नया प्लान लागू होने जा रहा है विकास मार्ग पर नया U turn बनाकर इस जाम को पूरी तरह खत्म करने की योजना तैयार की गई है, जिससे सेक्टर 73 के पास लगने वाले भयंकर जाम से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही सेक्टर 71 अंडरपास से पर्थला फ्लाईओवर के बीच स्थित U turn को बंद कर दिया जाएगा.. इसकी जगह पर पर बसई मोड़ के पास नया U turn बनाया जाएग.ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है
क्योंकि वर्तमान U turn के कारण सेक्टर 73 के आसपास ट्रैफिक दोनों ओर से जाम में फंस जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को भारी परेशानी होती है…
आपको बता दें कि इस सड़क पर बीक्विट हॉल और उसकी बेतरतीब पार्किंग की वजह से सड़क संकरी हो जाती है . जिसकी वजह से U turn लेने वाले वाहनों के साथ बाकी ट्रैफिक भी जाम में फंस जाता है.. शाम होते ही यहां हालात और बिगड़ जाते हैं, जब आयोजनों में आने वाले मेहमानों के वाहन सड़क पर खड़े कर दिए जाते हैं. नया U turn बनने से इस समस्या का भी हल हो जाएगा, और इस रास्ते पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इस योजना से बैंक्विट हॉल के वाहनों का दबाव कम होगा और वाहनों का सही दिशा में प्रवाह हो सकेगा.
इसके साथ ही सर्विस लेन को भी वन-वे बनाने का सुझाव दिया गया है, ताकि वहां भी ट्रैफिक टकराव की समस्या न हो.
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar