Noida Authority की बड़ी कारवाई
Noida :–Noida Authority ने Green belt की जमीन पर गलत तरीके से अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। आपको बता दें कि नोएडा के हरौला कस्बे में कुछ लोगों ने Green belt का उल्लंघन कर वहां जीव-जंतुओं को बांध रखा था। आज Noida Authority ने इस ग्रीन बेल्ट की जमीन के खिलाफ कार्रवाई की. मुक्ति मिल गयी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने Green belt में अतिक्रमण करके कुछ लोगों ने पशु बांध रखे थे।जिसकी कई बार शिकायत की गयी थी।आपको बता दे कि Noida केSec-5 स्थित हरौला गांव में अग्निशमन विभाग के सामने ग्रीन बेल्ट की ज़मीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके वहा पर अवैध कब्जा कर रखा था।जिसकी ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण कोकई बार शिकायत भी की थी।जिसके तत्पश्चात आज प्राधिकरण के द्वारा ग्रीन बेल्ट में बने अतिक्रमण को उखाड़ दिया।
अवैध कब्जे को हटाने को लेकरविरोध भी हुआ किंतु नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को कब्जा मुक्त किया गया।आसपास के निवासियों ने आरोप है कि प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कई सालों से Green belt पर अवैध कब्जे कर रखा था।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar