Noida Authority
Noida. लगातार खबरों में रहने वाली Noida Authority आज कल धीरे-धीरे खबरों में है। बहरहाल, इस बार Noida Authority के प्रमुख लोकेश एम की अच्छी मुहिम के लिए सराहना हो रही है।
मामला एक बुजुर्ग दंपती का है जिनके काम में देरी करने पर होने पर CEO ने आवासीय विभाग के अधिकारियों को एक अनोखी सजा के तौर पर आधा घंटे तक खड़े होकर काम करने की सजा दी।सीईओ के इस आदेश के बाद लोगों में चर्चा बनी हुयी है।आपको बता दे कि एक बुजुर्ग आवंटी आवास से संबंधित काम में विलंब होने के बाद इसकी सूचना सीईओ को मिली।आवंटी का कहना था कि कई बार विभाग से संपर्क करने के बावजूद उनके मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह बात जब CEO लोकेश एम तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।विभाग में तैनाथ अधिकारियों और कर्मचारिओं को एक संदेश देने के लिएउन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी खड़े होकर काम करें। इसकी निगरानी भी सीसीटीवी से की गई।
सजा पूरी होने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को बैठने के निर्देश दिए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Municipal Council Dadri परिक्षेत्र में कोई भी निराश्रित मानव ठंड मैं नहीं रहेगा