पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर हाई अलर्ट मोड पर
Noida कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर हाई अलर्ट मोड पर है. पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती अलग-अलग जगहों पर की है।
Noida के चौराहे पर लकडियो के घेर वसन्त पंचमी के बाद से लगने शुरू हो जाते है, इन चौराहो पर होलिका दहन होता, इसके अलावा सोसायटियों और गांवो मे होलिका दहन किया जाता है, इस बार जिले में 984 स्थान पर होलिका दहन प्रस्तावित है। 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर हाई अलर्ट मोड पर है.
गौतम बुद्ध नगर को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया हैसुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थान को चिन्हित, ड्रोन से की जा रही है निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण से मनाया जा सके इसके लिए 181 आरडब्ल्यूए और 329 ग्रामों की ग्राम सुरक्षा समिति के साथ 66 से अधिक शांति बैठक की गई है. होली पर शराब पीकर खतरनाक ड्राइविंग करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि होली के दिन विशेष टीमें लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुडदंगियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh