Noida को मिला पहला स्थान
Noida सुपर स्वच्छ लीग सिटीजमें पहला स्थान प्राप्त करने केउपलक्ष्य में Noida प्राधिकरण नेसेक्टर-18 स्थित रेडिसन होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
इस उपलब्धि के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने प्राधिकरण में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों तथा शहरवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि नोएडा के शहरवासियों, सफाईकर्मियों और प्राधिकरण के अधिकारियों के सामूहिक प्रयास के कारण ही नोएडा उत्तर प्रदेश में स्वच्छता सुपर लीग में प्रथम स्थान पर आया है।बता दे कि बृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, Noida प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम तथा एसीईओ संजय खत्री को सुपर स्वच्छ लीग सिटीज का पुरस्कार प्रदान किया।वार्ता के दौरान सीईओ ने सफाईकर्मियों के नेता बबलू पार्चा समेत कई सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि कड़ी मेहनत और आपसी सहयोग के कारण ही Noida को प्रथम स्थान मिला है।आगे कहा कि हमने हर क्षेत्र में कार्य किया।पॉलीबैग के खिलाफ अभियान चलाया, सीवर व नालों की सफाई पर जोर दिया।कूड़ा निस्तारण के लिए डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन की मुहिम चलाई, गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करके निस्तारित किया गया। इसी का नतीजा है कि आज स्वच्छता सुपर लीग में नोएडा को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है और हमने इस कैटेगरी में चंडीगढ़ शहर को पछाड़ दिया है।

नोएडा के सीईओ ने कहा कि इस रैंक को बरकरार रखने के लिए हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी तथा हर शहरवासी को सफाई के प्रति जागरूक रहना होगा।
इस अवसर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एसपी सिंह, खण्ड-1 के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, खण्ड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा, ओएसडी क्रांति शेखर, नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. राजकुमार सहित नोएडा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।