Noida Expressway
Noida Expressway से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर नाले में जा गिरी।
घटना में समय कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिसने तीनों घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कार को क्रेन के जरिए नाले सेबाहर निकाला गया है। घटना के समय करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा है। बताया जारहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के Noida Expressway से महमाया फ्लाइओवर की तरफ जाने वाली सड़कपर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया।
बताया जाताहै कि स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी, जो अचानक डिवाइडर से टकराकर उछली और पास ही नाले
में जा गिरी। सब कुछ पलक झपकते ही हो गया। अचानक इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गयाऔर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी मौके परपहुंच गई। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले के अंदर से कार कोलिफ्ट करके बाहर निकाला।
पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। गनीमत रहीकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईँ। गाड़ी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना हैकि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ, वह गाड़ी का संतुलन नहीं कर पाया औरवह डिवाइडर से टकरा गई।
सभी घायलों की हालत से खतरे से बाहर है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh