सौहरखा गांव
Noida सौहरखा गांव में राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बनवाने के लिए गांव के लोगों ने Noida विधायक पंकज सिंह को पत्र लिखकर पूछा है
कि हमारे गांव में कब बनेगा बालिका इन्टर कॉलेज।ग्रामीण सीताराम यादव ने बताया कि सैक्टर 117 के नजदीक बालिका इन्टर कॉलेज के लिए ग्रामवासियों की मांग पर Noida प्राधिकरण ने 5 एकड़ भूमि आरक्षित की है।गांव के लोग पिछले कई वर्षो से राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बनवाने की मांग करते आ रहे हैं। गांव की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और आस-पास दर्जनों सोसायटी व सैक्टरों में लाखों लोग रह रहे हैं।
इस बीच एक बालिका इन्टर कॉलेज का ना होना बड़ा गम्भीर विषय है। पूस्ता पार डूब क्षेत्र कालोनी में निवास करने वाले गोविंद सिंह ने बताया कि गांव में केवल 5 वी कक्षा तक का एक सरकारी स्कूल है उसके बाद लड़कीयों को आगे पढ़ाने के लिए प्राईवेट स्कूलों की आसमान छू रही महंगी फीस को देखते हुए बहुत कुछ सोचना पड़ता हैं।वही सौहरखा गांव के रवि यादव ने रविवार को अमर उजाला में छपी दादरी के इन्टर कॉलेज की ख़बर को टेंग करते हुए विधायक पंकज सिंह को ट्वीट कर लिखा है कि “अब तो दादरी विधायक भी अपने क्षेत्र में इन्टर कॉलेज का निर्माण करा चुके हैं
Noida विधायक जी आप सौहरखा गांव में कब राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बनवा रहे है।” इस ट्वीट पर शहर के लोगों ने कमेंन्टस कर विधायक पंकज सिंह से लाखों लोगों की आबादी के बीच में एक राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh