छठ पूजा समिति
Noida पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में शुक्रवार को घाट की खुदाई जेसीबी द्वारा की गई।
छठ पूजा समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को घाट के चारों ओर मिट्टी को समतल किया जाएगा एवं छठ घाट की सफाई की जाएगी। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति पिछले 11 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन कर रही है। समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का श्रीगणेश 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ होगा एवं 26 अक्टूबर को खरना होगा। 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगे वहीं 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का विराम होगा।
जल्द छठ घाट की साज सज्जा कराई जाएगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ वालेंटियर तैनात रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी जागरूकता के लिए घाट पर स्लोगन लिखाए जाएंगे साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग ना करने, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता के लिए स्लोगन लिखाए जाएंगे जिससे लोग धर्म के निर्वहन के साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन कर सकें। समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति ने बताया कि घाट के जल में गंगाजल मिलाया जाएगा साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां डाली जाएंगी साथ ही छठ वृतियों पर फूलों की वर्षा की जाएगी।
अबकी बार का छठ महोत्सव और भी दिव्य और भव्य होगा। इस अवसर पर संयोजक अर्जुन प्रजापति, तरुण कुमार, सुधीर राय , मयंक सिंह, जय प्रकाश, मंगल ठाकुर, शंकर महतो आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

